विधानसभा निर्वाचन 2018 : मतगणना मे सावधानी और आंकड़ों की शुध्दता महत्वपूर्ण: कलेक्टर

जांजगीर-चांपा
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले में मतगणना की जिम्मेदारी महिला अधिकारियो कर्मचारियों को सौंपी गयी है। मतगणना के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक व स्कूल शिक्षकों को संलग्न किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में आज 300 महिला मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को प्राथमिक प्रशिक्षण दो पालियों में जिला पंचायत स्थित लाईवलीहुड कॉलेज भवन मंे दिया गया। 

मास्टर ट्रेनर आर.के. पाण्डेय, चन्द्रजीत राठौर और श्री मधुकर ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कंट्रेाल यूनिट को स्टार्ट करने, रिपोर्ट तैयार करने, प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता से हस्ताक्षर लेने सहित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कर्मियों के शंकाओं का भी समाधान किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने महिला मतगणना कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसकी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना में सावधानी एवं आंकड़ो की शुद्धता महत्वपूर्ण होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया था। इन मतदान केन्द्रों में महिला मतदान दल और सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी ही कुशलता के साथ मतदान प्रक्रिया संपादित किया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों के कार्य को भी महिला अधिकारियों ने बहुत ही कुशलता के साथ पूरा किया है। उन्होंने मतगणना कार्य में संलग्न सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

   प्रथम पाली का प्रशिक्षण अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह की उपस्थित में संपन्न हुआ। निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जी.पी. साहू ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। मतगणना पर्यंवेक्षक, मतगणना सहायक और माईक्रोआब्जर्वर की ड्यूटी प्रत्येक टेबल में लगायी जाएगी।