विधानसभा प्रत्याशियों से आडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे सीएम शिवराज

विधानसभा प्रत्याशियों से आडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे सीएम शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह अब 9 दिसम्बर को आडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों और विधानसभा प्रभारियों से संवाद करेंगे। यह संवाद आडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगा जिसमें जिला अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे। पहले इसके लिए मुख्यमंत्री चौहान ने 8 दिसंबर को सीएम निवास में बैठक बुलाई थी जिसे कैंसिल कर दिया गया है। 

बांधवगढ़ में छुट्टियां मना रहे सीएम शिवराज द्वारा चुनावी नतीजों के फीडबैक और मतगणना को लेकर टिप्स दिए जाने के लिए शनिवार रात 8 बजे बैठक बुलाई थी। यह बैठक सीएम की व्यस्तता के चलते टाल दी गई है। माना जा रहा है कि सीएम शिवराज बांधवगढ़ से आज की बजाय कल लौटेंगे। इस कारण बैठक टाली गई है और आडियो कांफ्रेंसिंग करने का फैसला लिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश भाजपा कार्यालय में 9 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से होने वाली आडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम चौहान के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी रहेंगे। इसमें पार्टी के नेताओं से उन क्षेत्रों का फीडबैक लिया जाएगा जहां भाजपा की स्थिति कमजोर आँकी गई है। सीएम चौहान और प्रदेश अध्यक्ष इसकी समीक्षा भी करेंगे कि 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में पार्टी कितनी सीटें हासिल करने वाली है।