सीटें भले ही कम हुईं, पर जनता का समर्थन कांग्रेस से ज्यादा : राकेश सिंह  

सीटें भले ही कम हुईं, पर जनता का समर्थन कांग्रेस से ज्यादा : राकेश सिंह  

भोपाल 
विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें भले ही कम हो गयी हों, लेकिन वोट प्रतिशत के आधार पर भाजपा को प्रदेश की जनता का समर्थन कांग्रेस से कहीं ज्यादा मिला है। कांग्रेस की सरकार यदि जनहित के मुद्दों पर काम नहीं करती है, तो हम सरकार से हिसाब मांगने में भी पीछे नहीं रहेंगे। 

यह बात गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक चर्चा में कही। सिंह ने कहा कि हमारे सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं का मानना है कि कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित की योजनाओं को जारी रखेगी और आगे बढ़ाएगी। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो विधानसभा का सत्र शुरू होने दीजिए, हमारे विधायक और कार्यकर्ता विधानसभा के अंदर और बाहर सड़कों पर उतरकर सरकार से इसका हिसाब मांगेंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं कार्यकर्ता

सिंह ने बताया कि गुरुवार को जबलपुर, सागर, ग्वालियर-चंबल और शहडोल संभाग के विधायकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अब तक हम प्रदेश के सभी संभागों के विधायकों से चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे विधायकों ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं और मानसिक रूप से तैयार हैं। बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी उपस्थित विधायकों से चर्चा की।

भाजपा की संभागीय बैठकें 22-23 दिसंबर को

लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्यक्रमों की तैयारी के लिए संभाग स्तर पर पार्टी एवं मोर्चा की बैठकें 22 एवं 23 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। संभागवार बैठकों में संभागीय प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभाग में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार 23 दिसंबर को होने वाली बैठक में मोर्चा जिला अध्यक्ष, मोर्चा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी सहित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहेंगे।