विधानसभा सत्र: विधायकों की शपथ का लाइव प्रसारण होगा

 विधानसभा सत्र: विधायकों की शपथ का लाइव प्रसारण होगा

भोपाल
सात जनवरी से शुरु होंने जा रहे विधानसभा सत्र में सात और आठ जनवरी को होंने वाली विधायकों की शपथ का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा पंद्रहवे विधानसभा सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी लाइव प्रसारित किया जाएगा।

विधानसभा सचिवालय ने इसकी व्यवस्था कर ली है। विधायकों के शपथग्रहण को लाइव करने के लिए दूरदर्शन की मदद ली जाएगी। इसके अलावा निजी टैलीवीजन चैनलों को भी विधायकों की शपथ और राज्यपाल के अभिभाषण को लाइव प्रसारित करने की अनुमति दी जाएगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने ये दोनो व्यवस्थााएं की जाने की पुष्टि की है।