विराट कोहली का बयान, कहा-IPL में भी करूंगा ओपनिंग
नई दिल्ली
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच 36 रन से जीतकर पांच मैचों की टी-20 पर 3-2 से कब्जा किया। यह जीत कई मायनों में खास है, क्योंकि टीम ने सीरीज में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की। टीम ने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की जोरदार पारियों के दम पर 224 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन जोस बटलर के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी डगमगा गई। मैच के बाद पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी बैटिंग पॉजिशन का लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, 'ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी न आने के बावजूद स्कोरबोर्ड पर 224 रन बनाना खास है। इससे हमारी बल्लेबाजी की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है। पारी की शुरुआत के समय मैं और रोहित काफी पॉजिटिव सोच के साथ उतरे थे। इस मैच में हमने रोहित की क्लासिक पारी देखी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और हमारी टीम को काफी ऊपर ले गए। हार्दिक ने काफी अच्छी तरह से फिनिश किया। मैं अब आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करने वाला हूं। मैंने कई पॉजिशन पर बैटिंग की है, लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारे पास सॉलिड मिडिल ऑर्डर है। मैं निश्चित तौर पर रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करना चाहूंगा।'
इस मैच में एक समय इंग्लैंड आसानी के साथ लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन जोस बटलर (52 रन) का विकेट गिरते ही उनकी पारी डगमगा गई। टीम उनके और डेविड मलान (68, 46 गेंद, नौ चौके और दो छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर विकेट पर 188 रन ही बना सकी। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 45 रन देकर तीन और भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 34 रन देकर और टी नटराजन ने 39 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया। अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की इस (टेस्ट सीरीज से शुरू हुई) लय को वनडे सीरीज में भी जारी रखना चाहेगी जिसका पहला मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
