वैशाली पुलिस ने 39 ग्रामीणों पर दर्ज FIR से निर्दोषों के नाम हटाने के दिए निर्देश, जांच करने पहुंची टीम
वैशाली
बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी, पानी की कमी, एईएस से होने वाली मौतों को लेकर राज्य सरकार का विरोध करने पर 39 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब वैशाली पुलिस के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दर्ज एफआईआर की जांच कर निर्दोष लोगों का नाम एफआईआर से हटाया जाए।
जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव में 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मामले में पुलिस की एक इकाई फिर से जांच करने पहुंची। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने चमकी बुखार के चलते अपने बच्चों को खो दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चमकी बुखार से पीड़ित लोगों से मिलने मुजफ्फरपुर जाने वाले थे। हरिवशंपुर गांव के लोगों ने सड़क मार्ग को जामकर दिया था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन ने 39 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।