शेखपुरा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 5 घायल
शेखपुरा
बिहार के शेखपुरा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला कसार थाना क्षेत्र स्थित मसोड़ा गांव का है. कहा जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. इस मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित जोगेश्वर यादव, उसके पुत्र राजीव कुमार एवं पत्नी रूणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए है. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता रुणा देवी ने कहा कि बोरिंग में समरसेबल लगाकर पटवन किया जा रहा था. इसी बीच नशे की हालत में सिकंदर यादव ने पटवन कार्य को प्रभावित कर दिया. जब विरोध किया तो घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगा. इसके बाद उसने घर में घुसकर गड़ासे से हमला कर दिया, जिसमें जोगेश्वर यादव और राजीव कुमार के सर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.