वैश्विक संकेतों के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में 1.06 प्रतिशत की तेजी

वैश्विक संकेतों के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में 1.06 प्रतिशत की तेजी

नयी दिल्ली
 मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों ने सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,895 रुपये प्रति बैरल हो गई।    एमसीएक्स में कच्चा तेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 41 रुपये अथवा 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,895 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 5,708 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

    बाजार विश्लेषकों ने कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय विदेशों में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदे खरीदने को दिया। ओपेक देशों द्वारा आपूर्ति में कटौती किये जाने की वजह से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 62 डॉलर के स्तर को लांघ गया जिससे वहां मजबूती कायम हो गई।    इस बीच वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.25 डॉलर प्रति बैरल तथा ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.94 डॉलर प्रति बैरल हो गई।