.व्ही.एम एवं वी.वी.पेट मशीनों की कमीश्निंग हेतु सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

गरियाबंद
विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों के कमीश्निंग हेतु सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में  सम्पन्न हुई । प्रशिक्षण में  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के खुंटे एवं विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ़ के ए.आर.ओ बी.आर. साहू एवं निर्भय साहू भी मौजूद थे। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ए.के मिश्रा एवं बन्टी राय ने पॉवर पाईन्ट प्रस्तुति करण के माध्मय से मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने की विधि बताई। तत्पश्चात मशीनों का प्रदर्शन कर बारीकियां बताई गई। 

मास्टर ट्रेनर द्वारा बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट को मतदान के लिए तैयार करने की विधि प्रयोगात्मक तरिके से बताई गई। एड्रेस टेग, लॉक, अनलॉक, बैटरी,पेपर रोल, मतपत्र सेट करने के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारियों को कहा कि प्रशिक्षण गंभीरता से लेते हुए मशीनों की संयोजन व तैयार करने विधि को समझ कर जायें। प्रशिक्षण बताया गया कि में बैलेट यूनिट तैयार करने के पश्चात तीन एड्रेस सील व एक गुलाबी सील लगाने की प्रक्रिया, वीवीपेट में  दो एड्रेस टेग, व पेपर रोल भी सही तरिके से सेट किया जाना चाहिए। कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपेट का संयोजन की विधि भी बताई गई । प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों के सवालों का समाधान किया गया।