शटडाउन को लेकर स्पीकर नैंसी को सलाह देना पड़ा भारी, ट्रंप ने रद्द करवा दी विदेश यात्रा

शटडाउन को लेकर स्पीकर नैंसी को सलाह देना पड़ा भारी, ट्रंप ने रद्द करवा दी विदेश यात्रा

 
वाशिंगटन

अमेरिका में जारी शटडाउन को लेकर बढ़ते विवाद के चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी आमने-सामने आ गए हैं। ट्रंप ने अपना स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन स्थगित करने की सलाह देने पर पेलोसी की विदेश यात्रा रद्द कर दी है। विपक्षी डेमोक्रेट पेलोसी ने बीते बुधवार को शटडाउन के चलते उपजी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ट्रंप से इस माह होने वाला सालाना स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन स्थगित करने या उसकी तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

राष्ट्रपति हर साल संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हैं। इसे स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन कहते हैं। इस सलाह पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने गुरुवार को पेलोसी को एक सैन्य विमान से ब्रसेल्स और अफगानिस्तान के दौरे पर जाने से रोक दिया। पेलोसी को लिखे पत्र में ट्रंप ने कहा, 'शटडाउन के चलते मुझे यह सूचना देते हुए अफसोस हो रहा है कि आपका ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान दौरा स्थगित कर दिया गया है। सरकारी कामकाज बहाल होने पर हम आपके इस सात दिवसीय दौरे का दोबारा कार्यक्रम तय करेंगे।' ट्रंप का यह पत्र ऐसे समय सामने आया जब एक घंटे बाद ही

पेलोसी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल एक हफ्ते के दौरे पर रवाना होने वाला था। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका के आठ लाख कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के मद्देनजर मुझे यकीन है कि आप इस मेलमिलाप के दौरे को स्थगित करने के लिए सहमत होंगी। मुझे यह भी लगता है कि आप इस समय वाशिंगटन में ही रहें और मेरे साथ मिलकर सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की मुहिम पर चर्चा करें, जिससे शटडाउन समाप्त हो सके।'