शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में ASI गिरफ्तार
अररिया
शराब तस्करों से सांठगांठ व रुपये के लेनदेन मामले में नाम सामने आने के बाद अररिया आरएस ओपी में पदस्थापित एएसआई चितरंजन सिंह को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार पिछले 25 अगस्त को टोल प्लाज़ा के पास शराब लदी वाहन का अपहरण कर शराब लूटने की घटना के बाद इस मामले में पकड़ाये एक आरोपी रानीगंज पचीरा के विश्वजीत मंडल के स्विकारोयोक्ति बयान में दरोगा चितरंजन सिंह का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि उक्त लूटी गई शराब को भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी से बरामद की गई थी। इसी मामले में दारोगा को अप्रार्थमिक अभियुक्त बनाते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बताया जाता है पुलिस को दारोगा के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है। इस मामले में विश्वजीत मंडल के अलावे अररिया आरएस के राम कुमार भगत नामक युवक फिलहाल न्यायिक हिरासत में बंद है। नगर थानेदार किंग कुंदन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह गिरफ्तारी हुई है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।