शराबबंदी पर RJD ने नीतीश पर साधा निशाना, मंत्री के पति का ट्वीट किया वीडियो
पटना
शराबबंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और अपने टि्वटर हैंडल के जरिए एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल शराब पीकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वीडियो से यह बात स्पष्ट हो रही है कि यह घटना 31 अक्टूबर की है, जिस दिन छठ पूजा का पहला दिन था और नहाए खाए का पर्व मनाया जा रहा था.
यह वीडियो पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा का है जहां से बीमा भारती विधायक हैं. इस वीडियो में आरोप लगाया गया है कि जो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में बैठा है वह एक डीएसपी है और मंच पर अवधेश मंडल के नशे में धुत होने के बावजूद भी वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.