शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मण्डला
शांति समिति की बैठक आज कलेक्टर सूफिया फारूकी वली की अध्यक्षता में आयोजित की गई, आवारा पशु नगर में घूमते रहते हैं जो रात्रि के समय अंधेरे में दिखाई नहीं देते बैठक में कहा गया कि पशुओं की सींगो पर रेडियम लगाया जाये जिससे वे स्पष्ट दिख सकें। साथ ही ऐसे पशुओं को कांजीहाऊस में बंद करने का निर्णय लिया गया।

विद्यालय खुलते एवं बंद होते समय सड़क में बच्चों की भीड़ होती है उस समय गाड़ियों को धीमी गति से चलाने एवं ऐसे छात्र-छत्राऐं जो बगैर लायसेंस की गाड़ी चलाते हैं उनके प्राचार्यों को निर्देशित करने हेतु कहा गया बगैर लायसेंस के गाड़ी न चलायें साथ ही बायपास एवं झूला पुल में शाम के समय अधिक बच्चे दिखाई देते हैं, यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने हेतु रणनीति बनाई गई स्कूलों में बच्चों की बैठक व्यवस्था ऑटो में जाली लगाना, सड़कों पर बगैर नंबर की गाड़ियां एवं तीव्र हॉर्न (सायरन) एवं विस्फोटक आवाज करने वाली गाड़ियों पर जप्त करने व कार्यवाही करने के लिए यातायात विभाग को निर्देशित किया गया।

विशेष तौर पर स्कूली सत्र् के प्रारंभ में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए यातायात व पुलिस विभाग को कहा गया, सावन महिने में मंदिरों में गस्ती बढ़ाने एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी बैठक में शामिल करने हेतु निर्णय लिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एडीएम मनोज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मंडला, पीएस धुर्वे एवं अशासकीय सदस्य राधा दीदी, शीलदेवी झा, अब्दुल उसमान, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विनोद कछवाहा, जाकिर भाईजान, ब्रजमी बैरागी, प्रफुल्ल मिश्रा, जयभान, आरएस यादव, सैय्यद जाकिर अली, ममता चौरसिया, जाहिद तवस्मुम, पारस असरानी, गणेश जसवानी, गिरीश चंदानी, जामील खान, कमलेश, प्रदीप कोप, मनीष तिवारी एवं शासकीय सदस्य अनिल जैन, आकाश दोहरे, तहसीलदार, आरएन व्यास, सीताराम सिंह टीआई कोतवाली, एव्ही सिंह एसडीओपी, संदीप कुमार पवार निरीक्षक थाना महाराजपुर, एमएल सोनी एसडीओ महाराजपुर, हेमराज परते, कोमसिंह, नरसिंह परते, डीएसबी, केएस नामदेव, जेई एमपीबी, दिनेश बाघमारे, सीएमओ नगरपालिका, जीपी पटले, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अन्य समिति के सदस्य शामिल थे।