शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन में शामिल

 शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन में शामिल

नोएडा
पिछले 28 अक्टूबर से दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी से लापता छात्र सत्रह वर्षीय एहतेशाम बिलाल सूफी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके बताया कि वह कश्मीर में आतंकी गुट में शामिल हो गया है। एहतेशाम श्रीनगर का है। शारदा यूनिवर्सिटी में वह स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है। 28 अक्टूबर को उसने विवि प्रशासन से दिल्ली जाने की बात कहकर छुट्टी ली थी। इससे ठीक एक दिन पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ अफगानी छात्रों से उसका झगड़ा हुआ था।
 
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने और श्रीनगर के खानयार थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों में वह काले कपड़ों में है और कह रहा है कि उसने आईएसआईएस से प्रभावित एक आतंकी गुट ‘आईएसजेके’ ज्वाइन कर लिया है। हालांकि, बाद में यह वीडियो हटा दिया गया। 
 
यूपी एटीएस के आईजी असीम पुरी ने बताया कि वे लोग उसकी ट्रैकिंग कर रहे थे। वे लोग कश्मीर पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं और बिलाल के दिल्ली से कश्मीर तक के सफर पर  उन्होंने निगरानी रखी। कश्मीर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वे बिलाल की कश्मीर में मौजूदगी की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं।