शालेय बॉल बैडमिंटन में मॉडल स्कूल ओवरआॅल चैंपियन

शालेय बॉल बैडमिंटन में मॉडल स्कूल ओवरआॅल चैंपियन

भोपाल
65वी जिला स्तरीय शालेय बॉल बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल ने पांचों वर्गों में विजेता रहकर ओवरआॅल चैंपियनशिप हासिल करी। अंडर 14 बालक वर्ग में मॉडल स्कूल ने सी एल आरया स्कूल को 35- 28, 35-15 से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग में मॉडल स्कूल ने सी एल आरया को 35-10, 35-12  से हराया । अंडर-19 बालक वर्ग में मॉडल स्कूल में ए वी एम स्कूल को 35-33,35 -30 से हराया। बालिका वर्ग में 17 वर्ष में मॉडल स्कूल ने सरदार पटेल स्कूल को 35-12, 35-8 से हराया एवं बालिका 19 वर्ष में मॉडल स्कूल ने सेंट रेफल स्कूल को 35- 34, 35-33 से हराया । ओवरआॅल चैंपियनशिप मॉडल स्कूल टीटी नगर भोपाल ने जीती ।

समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा ओरल चैंपियन ट्रॉफी विजेता टीम को प्रदान की एवं सेंट रेफल स्कूल की छात्रा सेचंल नागर को अपकमिंग प्लेयर आॅफ द टूनार्मेंट एवं मॉडल स्कूल की सौम्या शर्मा को बेस्ट प्लेयर आॅफ द टूनार्मेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया ।इस अवसर पर मध्य प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ महासचिव के नौशाद अली मौजूद थे आयोजक एचएम हालदार एवं खेल अधिकारी दीवान चंद्रमौली मौजूद थे। सिस्टर वायलेट सेंट रफल स्कूल की प्राचार्य ने बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया ।