बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उमरिया पहुंचे, युवामोर्चा की बाइक रैली में शामिल
शहडोल
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वो अब से कुछ देर पहले उमरिया पहुंचे. यहां वो भारतीय जनता युवा मोर्चा की संकल्प बाइक रैली में शामिल होने के साथ आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
शहडोल लोकसभा सीट से प्रदेश में लोकसभा चुनाव दंगल का शंखनाद करने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उमरिया पहुंचे हैं. उमरिया हवाई पट्टी पर उनका विमान उतरा. उनके स्वागत के लिए पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. यहां से शाह सीधे अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां वो बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए युवाओं की विजय संकल्प बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उसके बाद वो बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा क्षेत्र की बाइक रैली में खुद शामिल होकर युवाओं में चुनावी जोश भरेंगे. उसके बाद अमित शाह, स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. पूरे शहर को अमित शाह के बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है.