शिवराज का तंज- राहुल बाबा इतने कन्फ्यूज हैं कि 'मामा' की जगह 'पनामा' बोल गए

शिवराज का तंज- राहुल बाबा इतने कन्फ्यूज हैं कि 'मामा' की जगह 'पनामा' बोल गए

रायसेन
पनामा वाले बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दी गई सफाई पर मुख्यमंत्री शिवराज ने तंज कसा है। शिवराज ने कहा है कि राहुल बाबा इतने कन्फ्यूज हैं कि मामा की जगह पनामा बोल गए।यह कन्फ्यूजन वाले लोग जनता का क्या भला करेंगे।  बताते चले कि बीते दिनों राहुल गांधी ने झाबुआ की सभा के दौरान पनामा पेपर्स मामले में सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम उछाला था, हालांकि बाद में गलती का अहसास होने पर अपनी भूल सुधारी थी और कहा था कि वे कंफ्यूशन में ऐसे बोल गए।

दरअसल, जनआशीर्वाद यात्रा के बाद सीएम शिवराज जनदेश यात्रा निकाल रहे है, यात्रा की शुरुआत भोजपुर से की गई । बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने जनादेश यात्रा के दौरान रायसेन के औबेदुल्लागंज में रोड शो किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांंधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल अाजकल बहुत मप्र आ रहे हैं। उज्जैन से लेकर चित्रकूट तक के मंदिरों में जा रहे हैं और पता नहीं कैसे-कैसे भाषण दे रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री का बेटा पनामा लीक में शामिल है। वे मामा की जगह पनामा बोल गए और बाद में बोले कि मैं कन्फ्यूज हो गया था, गलत बोल दिया। सीएम इतने पर ही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है। ये लोग पृूरे देश को कन्फ्यूजन में डालने की कोशिश कर रहे हैं। कंफ्यूजन इतना है कि यह प्रदेश में नेता तक तय नहीं कर पा रहे हैं। यह कन्फ्यूजन वाले लोग जनता का क्या भला करेंगे।