शिवराज को सबसे बड़ा ढोंगी कह सिंधिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
इंदौर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सबसे बड़ा ढोंगी करार देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूबे में पिछले 15 वर्ष से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सोमवार को तीखा हमला बोला। सिंधिया ने सोमवार को मूसाखेड़ी चौराहा पर कांग्रेस की एक चुनाव सभा में कहा, 'दिल्ली में बड़े साहब के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, उत्तरप्रदेश में हैं योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) और मध्य प्रदेश में शिवराज के रूप में हैं सबसे बड़े ढोंगी।'
सिंधिया ने दावा किया कि शिवराज ने मुख्यमंत्री के रूप में 21,000 ऐसी घोषणाएं की, जिनमें से एक भी जमीन पर नहीं उतर सकीं। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ने कहा, 'मैं शिवराज की तरह घोषणावीर नहीं हूं।' उन्होंने सड़कों की कथित बदहाली पर शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा, 'बड़े-बड़े गड्ढों के कारण सूबे की सड़कें मौत के अड्डों में बदल गई हैं लेकिन शिवराज कहते हैं कि ये सड़कें अमेरिका की सड़कों से बेहतर हैं। दरअसल, हमेशा उड़नखटोले में सवार रहने वाले मुख्यमंत्री को 20,000 फुट की ऊंचाई से सड़क का गड्ढा भी मखमल की तरह मुलायम नजर आता है।'
सिंधिया ने प्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में नौकरियों में भारी कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं की अंकसूची बेरोजगारी के प्रमाणपत्र में बदल गई हैं और 40 लाख नौजवान आजीविका के लिए दर-दर भटक रहे हैं। नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरते हुए सिंधिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक दिन लगा कि उन्हें कोई तूफानी कदम उठाना चाहिए और उन्होंने नोटबंदी का फैसला कर दिया लेकिन इस कदम से कई दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी बर्बाद हो गई।'
उन्होंने इंदौर में बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) कॉरिडोर के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके साथ ही, वादा किया कि सूबे की सत्ता में कांग्रेस के आने पर शहर के देवगुराड़िया इलाके के ट्रेंचिंग ग्राउंड से हजारों टन कूड़ा हटा दिया जाएगा, जिसकी बदबू के कारण क्षेत्र के रहवासियों का जीना दूभर हो गया है।