डॉ विक्रांत ने निकाली विशाल रैली

झाबुआ
कांग्रेस पत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया ने रविवार को शहर में विशाल रैली निकाल कर जनसम्पर्क किया वही पास के गांव फूलमला में भी विशाल वाहन रैली निकाल कर जनसम्पर्क किया इस दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया समाज सेवी सुरेश चंद्र जैन के अलावा सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।