शेयर बाजार में तेजीः सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा, निफ्टी 10708 पर खुला

शेयर बाजार में तेजीः सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा, निफ्टी 10708 पर खुला

  बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 128.38 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 35,635.52 अंक पर चल रहा है।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.15 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,708.75 अंक पर चल रहा है। कल बाजार में रफ्तार जारी रही थी बाजार की शुरुआत आज कमजोर हुई लेकिन अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर पर सुलह के संकेतों से बाजार में रौनक आई। सेंसेक्स 150 अंकों की मजबूती लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,700 के करीब पहुंचा।

 चीन के साथ ट्रेड डील की उम्मीद में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अर्जेटीना में शी जिनपिंग से मिलेंगे। जी-20 समिट के दौरान दोनों की मुलाकात होगी। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 108.5 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,749 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,682.2 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक सपाट होकर 7,083 के पास बंद हुआ है।

टॉप गेनर 

क्वालिटी  
वकरंगी  
ओएसएस  
आर एनएएम   
आईएनओ एक्सवाइंड

टॉप लुसर

यैस बैंक  
बिरला कॉर्प  
आरबीएल बैंक  
सनटेक