शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 230 और निफ्टी 56 अंक बढ़कर खुला

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 230 और निफ्टी 56 अंक बढ़कर खुला

मंबई
आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 223.46 अंक यानि 0.62 प्रतिशत बढ़कर 36,204.39 पर और निफ्टी 56.65 अंक यानि 0.52  प्रतिशत बढ़कर 10,858.80 पर खुला स्थानीय शेयर बाजारों की शुरुआत कल उतार-चढाव भरी थी और 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 58 अंक नीचे चला गया था। डीलरों के मुताबिक निवेशकों द्वारा लाभ काटने के लिए बिकवाली बढ़ गयी थी। वैश्विक तेल बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी दिखने से भी बाजार की धारणा प्रभावित थी।  

शुरू में बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 58.53 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिर कर 35,791.63 पर चल रहा था।   पिछले दो दिन में सेंसेक्स में कुल मिला कर 336.45 अंक का सुधार हुआ था।       नेशल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.35 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिर कर 10,752.90 पर आ गया था। इस बीच अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा 0.47 प्रतिशत तेजी के साथ 57.88 डालर प्रति बैरल के भाव पर चल रहा था।