शेयर बाजारः सेंसक्स 36519 और निफ्टी 10836 पर खुला
मुंबई
आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 36519 और निफ्टी 10836 पर कारोबार कर रहा है। कल एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी पर विराम लग गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स उथल-पुथल भरे कारोबार के बाद 106.41 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 36,106.50 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 10,821.60 अंक पर आ गया।
इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 2.36 प्रतिशत तक गिर गये। नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एचडीएफसी, हीरो मोटो कॉर्प, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयर 1.31 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे।टीसीएस का तिमाही परिणाम आने से पहले इसका शेयर 0.25 प्रतिशत टूटकर 1,883 रुपये पर आ गया।टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, इंफोसिस, येस बैंक, मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा, एलएंडटी, भारती एयरटेल और ङ्क्षहदुस्तान यूनीलिवर्स 1.34 प्रतिशत तक फायदे में रहे।
प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 276.14 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 439.67 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.29 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.06 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा। हालांकि, हांग कांग का हैंग सेंग 0.22 प्रतिशत की बढ़त में रहा।