शॉर्ट्स में अजय देवगन को पूजा करते देख भड़का लोगों का गुस्सा, यूजर्स कर रहे हैं ऐसे Troll

शॉर्ट्स में अजय देवगन को पूजा करते देख भड़का लोगों का गुस्सा, यूजर्स कर रहे हैं ऐसे Troll

 नई दिल्ली
 
अजय देवगन  बॉलीवुड के ऐसे स्टार में गिने जाते हैं जो पूजा-पाठ करने में काफी विश्वास करता है। हाल ही में अजय देवगन अपनी वाइफ काजोल के संग बैजनाथ धाम देवघर गए थे, अजय देवगन -काजोल भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार में खड़े दिखाई दिए। देवघर से इन दोनों की फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इतना ही नहीं फैंस इस जोड़ी की फोटो को खूब पसंद किया। 

इसी बीच एक बार अजय देवन को मांडवी के नागनाथ महादेव मंदिर में देखा गया। मंदिर में अजय देवगन पूजा करते हुए नजर आए। लेकिन इस बार अजय देवगन को मंदिर में पूजा करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा। अजय देवगन को ट्रोल करने की वजह उनका गेटअप है। यूजर्स को अजय देवगन का शॉर्ट्स में पहन कर पूजा करना या मंदिर जाना बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस बात से नाराज यूजर्स सोशल मीडिया पर अजय देवगन को कई सारे नियम और सलाह देने लगे हैं।