संजलि हत्याकांड: योगेश के कई रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस के पास सुबूत, हो रही जांच
आगरा
संजलि हत्याकांड के मुख्य आरोपी तयेरे भाई योगेश की खुदकुशी के बाद कई रिश्तेदारों को राज पता हो गया था। मगर, उन्होंने पुलिस को गुमराह किया। पुलिस के पास कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ सुबूत हैं। इन्हें भी मुकद्दमे में सुबूत मिटाने के आरोप में मुलजिम बनाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि मलपुरा के लालऊ निवासी 15 वर्षीय संजलि को 18 दिसंबर को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। 25 दिसंबर को पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर दिया। खुदकुशी कर चुके उसके तयेरे भाई योगेश की मुख्य भूमिका थी। घटना में शामिल उसके ममेरे भाई विजय और उसके रिश्तेदार आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब पुलिस सुबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने वाले रिश्तेदारों के खिलाफ सुबूत जुटा रही है। इनमें से कुछ के खिलाफ पुलिस को सुबूत मिल गए हैं। इनमें से कुछ ने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया, जबकि कुछ को घटना की जानकारी थी। अब पुलिस की केस डायरी में इनके भी नाम शामिल हो सकते हैं।