कोर्ट के फैसले पर साध्वी निरंजन ने उठाए सवाल, कहा- राम मंदिर बनना महत्वपूर्ण विषय

कोर्ट के फैसले पर साध्वी निरंजन ने उठाए सवाल, कहा- राम मंदिर बनना महत्वपूर्ण विषय

फतेहपुर
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस पर साध्वी ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बात सच है कि हमारी उम्मीद थी कोर्ट छोटे मामलों में रात को भी फैसले करती है, लेकिन इस पर कोर्ट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विषय नहीं है।

उन्होंने कहा कि जहां देश न्यायलय के भरोसे चलता है। कानून के बल पर चलता है, लेकिन जजों का कहना है कि यह मामला महत्वपूर्ण नहीं है। जबकि पूरे भारत के लिए इस समय राम मंदिर बनना महत्वपूर्ण विषय है।

मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी ने शिवपाल के बायन ''मुलायम सिंह साथ आये न आये यह मायने नहीं रखता'' पर कहा कि यह मामला 2017 में भी हुआ था, अब 2019 से पहले हो रहा है। बाद में शिवपाल सपा से ही चुनाव लड़े।