संतोष कुमार सिंह को रायगढ़ की कमान

संतोष कुमार सिंह को रायगढ़ की कमान

रायपुर
राज्य में पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत जितेंद्र शुक्ला को महासमुंद एसपी बनाया गया है। दूसरी ओर संतोष कुमार सिंह को रायगढ़ एसपी नियुक्त किया गया है। 15 अगस्त के बाद विभाग में होने वाले इन तबादलों को अहम माना जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय से इस तरह के आदेश जारी होने के बाद पुलिस महकमे में ट्रांसफर को लेकर चर्चा चल पड़ी है। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग के ये तबादले इन जिलों में राज्य सरकार की मंशा को जाहिर करेंगे। राज्य सरकार इन तबादलों के माध्यम से राज्य में लॅा एन ऑर्डर मैंटेन करना चाहती है साथ ही कुछ क्षेत्रों में सरकार कथिततौर पर अपने चहेते अधिकारी नियुक्त करना चाहती है।