संयुक्त सचिव ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
सीहोर
परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त संचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने जिला चिकित्सालय, टामा सेंटर स्थित आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन कक्ष, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सी.बी.नेट मशीन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कक्ष स्थित स्वास्थ्य संवाद केन्द्र, प्रसूति कक्ष का सघन निरीक्षण किया उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ..मनोहर अगनानी ने स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना की जानकारी प्राप्त की। आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन एवं सिल्वर रिकार्ड की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। आयुष्मान भारत योजना के बेहतर संचालन के लिए की जा तैयारियों का जायता लिया तथा तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा शासकीय एवं चिन्हित अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाना है। डॉ.अगनानी इस दौरान टामा सेंटर स्थित सी.बी.नेट मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे।
राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सी.बी.नेट मशीन से लैब में परीक्षण किया जाता है। इस संबंध में उन्हें जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.पदमाकर त्रिपाठी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने मातृ एवं शिशु केन्द्र में स्थित स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का भी जायजा लिया तथा वहां पदस्थ स्टाफ से गर्भवती महिलाओं के पंजीयन तथा दी जा रही सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की वहीं मेटरिनिटी विंग का भी निरीक्षण कर जरूरी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.ए.ए.कुरैशी सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

bhavtarini.com@gmail.com 
