संसद की सुरक्षा में चूक- बैरिकेड तोड़ अंदर घुसी कार, मचा हड़कंप

संसद की सुरक्षा में चूक- बैरिकेड तोड़ अंदर घुसी कार, मचा हड़कंप

 
नई दिल्ली

संसद परिसर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक गाड़ी संसद परिसर में आई और बैरिकेडिंग से टकरा गई। इतना ही नहीं हल्का-सा धमाका होने पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस घटना के बाद क्विक एक्शन टीम (QAT) हरकत में आई और स्थिति को संभाला। हालांकि जब सुरक्षाकर्मियों ने जांच की तो पता चला कि यह गाड़ी लोकसभा में मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ थॉकचॉम मीन्या की है।
 कार का टायर फटने से यह अनियंत्रित हो गई और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे निकल गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार जब बैरिकेडिंग से टकराई तो ड्राइवर सीट का एयर बैग खुल गया और किसी को चोट नहीं लगी। गाड़ी की मुरम्मत सदन परिसर में की गई। उल्लेखनीय है कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है जोकि 13 फरवरी तक चलेगा। वैसे तो संसद की सुरक्षा काफी कड़ी रहती है लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको सतर्क कर दिया।