धनतेरस पर ठहरा दिल्ली-NCR, गुड़गांव में 6 किलोमीटर लंबा जाम

धनतेरस पर ठहरा दिल्ली-NCR, गुड़गांव में 6 किलोमीटर लंबा जाम

नई दिल्ली 
फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रैफिक पर पड़ने वाले असर का पहला बड़ा नजारा सोमवार को धनतेरस के अवसर पर देखने को मिला। एक तो वर्किंग डे था, ऊपर से लोग शॉपिंग करने और गिफ्ट बांटने निकले हुए थे। नतीजन, सुबह से सड़कों पर ट्रैफिक हैवी था, लेकिन शाम होते-होते हालात बद से बदतर होते चले गए। सबसे बड़ा जाम एनएच-8 पर गुड़गांव से दिल्ली की तरफ आने वाले रूट पर देखने को मिला। यहां उद्योग विहार से महिपालपुर तक करीब 6 किमी लंबा जाम लगा हुआ था और गाड़ियां रेंग तक नहीं पा रही थीं। इसका असर महिपालपुर, दिल्ली कैंट, धौला कुआं और द्वारका से लेकर रिंग रोड, राव तुलाराम मार्ग और सरदार पटेल मार्ग तक देखने को मिला, जहां कई जगह गाड़ियां रेंगती नजर आईं। मंगलवार को भी ट्रैफिक का यही हाल रहने की आशंका है। 

साउथ दिल्ली के अलावा वेस्ट दिल्ली में भी ट्रैफिक हैवी रहा। पंजाबी बाग, मुंडका, मंगोलपुरी, पश्चिम विहार, पीतमपुरा, रोहिणी, जनकपुरी, तिलक नगर, विकासपुरी जैसे इलाकों में भी लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेंट्रल, ईस्ट और नॉर्थ दिल्ली में भी कईं जगहों पर ट्रैफिक दिनभर हैवी रहा। इनमें कश्मीरी गेट, तीस हजारी, नेताजी सुभाष मार्ग, विकास मार्ग, आईटीओ, कनॉट प्लेस, साकेत, पटेल नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, शाहदरा, सीलमपुर, आनंद विहार जैसे कई इलाके शामिल हैं। मंगलवार को भी लोग बड़ी तादाद में दिवाली की शॉपिंग और गिफ्ट बांटने के लिए दिल्ली की सड़कों पर निकलेंगे, जिसकी वजह से आज भी इन तमाम इलाकों में ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका है।