संसद गेट के बैरिकेड से टकराई टैक्सी, मचा हड़कंप
 
                                 
नई दिल्ली
संसद भवन में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब संसद के बाहर एक प्राइवेट टैक्सी बैरिकेड से टकरा गई। इस घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी कर दिया। ये घटना उस वक्त हुई, जब संसद सत्र शुरू होने वाला था, जिसके चलते हालात तनावपूर्ण हो गए।
एक्शन टीम ने तुरंत ले ली पोजीशन
जानकारी मिलते ही तमाम सुरक्षा एजेंसियां  संसद के पास मुस्तैद हो गईं। सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम ने तुरंत ही संसद के गेट पर पोजीशन ले ली और एंट्री को पूरी तरह घेर लिया। घटना की जांच के बाद पता चला कि यह प्राइवेट टैक्सी थी, जिसका इस्तेमाल सांसद करते हैं। हालात देखने पर फौरन अलर्ट रद्द कर दिया गया।
 
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            