सतना में खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन लोंगों की मौत

सतना में खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन लोंगों की मौत

सतना
कोलगवां इलाके में सड़क पर एक तेज रफ्तार कार खड़े एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना देर रात करीब 3 बजे की है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को देर रात्रि सतना-रीवा मार्ग पर एक ढाबे के नजदीक एक ट्रक सड़क पर खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बलिउल्ला (50) और जग्गन हाजी (60) की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां कदीरखान की उपचार के दौरान मौत हो गई। चार अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

कार की टक्कर की तेज आवाज से जाग गए लोग

कार सवार एक शादी से लौट रहे थे। ये सभी रीवा जिले के घोघर के रहने वाले थे। जो नागौद से वापस रीवा जा रहे थे। घटना की सूचना घोघर में उनके घर वालों को दे दी गई है। कार तेज रफ्तार में थी। टक्कर से इतनी तेज आवाज हुई कि आस-पास के घरों में सो रहे लोग जाग गए और बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।