सपने में भी नहीं सोच सकता भाजपा के साथ गठबंधन: अजीत जोगी

सपने में भी नहीं सोच सकता भाजपा के साथ गठबंधन: अजीत जोगी

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने शनिवार को उन अटकलों का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि अजीत जोगी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. या फिर उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भाजपा के साथ गठबंधन हो सकता है. अजीत जोगी ने कहा कि मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि भाजपा के साथ गठबंधन करूं. अजीत जोगी ने कहा कि मैं किसी को समर्थन नहीं दूंगा और न ही लूंगा.

मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि मैं सूली पर चढ़ना पसंद करुंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर अजीत जोगी ने कहा कि न कांग्रेस और न बेजेपी हम अपने दम पर सरकार बना रहे हैं. राजनाथ सिंह मेरे पारिवारिक रूप से परिचित हैं. मैं किसी के निर्णय से मैं भाजपा में प्रवेश नहीं कर सकता.

अजीत जोगी ने भाजपा के साथ जाने को लेकर सफाई दी है. अजीत जोगी ने मीडिया के समाने आठ धार्मिक ग्रांथों की कसम भी खाई और कहा कि मैं किसी को समर्थन नहीं दूंगा और न लूंगा. मेरा और बसपा का गठबंधन मजबूत है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी और बसपा गठबंधन में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. इस बीच अजीत जोगी के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गईं थी. इस पर ही अजीत जोगी ने खंडन किया है.