सबको मिलकर नए सदस्यता अभियान का लक्ष्य है पाना: शिवराज

भोपाल। भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सदस्यता अभियान का टारगेट 20 प्रतिशत का है पर कोशिश करना है कि इससे भी अधिक लोग भाजपा से जुड़ें। राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी यह ध्यान रखें कि मिसकाल से बनाए जाने वाले सदस्यों का वेरीफिकेशन तुरंत कराया जाए जिससे गफलत की स्थिति न बने। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 6 जुलाई को इस अभियान की लॉन्चिंग करेंगे। दिल्ली में सभी राज्यों के सदस्यता अभियान प्रभारियों व सह प्रभारियों की बैठक के दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान की कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से शुरू होने वाले इस अभियान के लिए सबको मिलकर काम करने और उन क्षेत्रों में अधिक सदस्य बनाने कहा गया जहां कम लोग पार्टी से जुड़Þे हैं। एमपी से सदस्यता अभियान प्रभारी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया, सह प्रभारी पंकज जोशी व पूर्व विधायक कैलाश जाटव इस बैठक में मौजूद रहे। पूर्व सीएम शिवराज 23 जून को भोपाल में एमपी के सदस्यता अभियान की बैठक को संबोधित करने वाले हैं। अभियान की लॉन्चिंग के पहले 30 जून से 6 जुलाई के बीच सभी जिलों में संगठनात्मक संरचना को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।