सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने साइकिल रैली में शामिल होकर स्वस्थ जीवन शैली का दिया संदेश
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर ही निरोगी जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
मंत्री श्री जूली ने आज बीपीसीएल द्वारा सेव दा प्लानेट, सेव दा अर्थ, सेव फ्यूल थीम पर आयोजित सक्षम साईकिल डे के अवसर पर मत्स्य रेंडोनियर के तत्वाधान में 6 किलोमीटर लम्बी दूरी पर 150 साईक्लिस्ट रैली को पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री श्री जूली ने स्वयं साईकिलर्स के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से मन्नी का बड, नंगली सर्किल, भवानी तोप से कटी घाटी तक साईकिल चला चलाकर स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रदूषण को नियंत्रित कर अधिक से अधिक से पेड लगाकर पर्यावरण को बचाना एवं वातावरण को शुद्ध रखना है। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाना सभी आयुवर्गों के लोगों के लिए सबसे अच्छा व्यायाम है। यह न केवल कैलोरी बर्न करता है बल्कि वजन भी नियंत्रित करता है।
रैली में श्री अर्पित गुप्ता, अजय पटेल, श्री अजय खण्डेलवाल, श्री राजेश गोरा, मोना सिंघल, श्री अतुल पंडित, श्री आदित्य शर्मा, श्री कुलदीप मीना, श्री बिजेन्द्र, श्री सार्थक, श्री संगीता, श्री ज्योति सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल रहे।