समरसता कुंभ का योगी ने किया उद्धाटन, कहा- कुंभ के आयोजन में नहीं होगा भेदभाव

समरसता कुंभ का योगी ने किया उद्धाटन, कहा- कुंभ के आयोजन में नहीं होगा भेदभाव

अयोध्या
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने दो दिवसीय समरसता कुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि समरसता कुंभ में देश के कोने-कोने से साधु-संत पहुंचे हैं। भारत की पंरपरा में समरसता का संगम है। इसके साथ ही कहा कि कुंभ के आयोजन में भेदभाव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि वाराणसी और मथुरा में कुंभ का आयोजन हो चुका है। पांचवा वैचारिक कुंभ प्रयागराज की धरती पर होगा। आगामी 30 जनवरी को प्रयागराज में वैचारिक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। चौथा वैचारिक कुंभ लखनऊ में होगा। योगी ने कहा कि कुंभ का वर्णन वेदों में भी किया गया है। कुंभ में मानवता कल्याण की बात होती है। सर्व भवन्तु सुखिनः की तर्ज पर कुंभ का आयोजन होगा। भाषा धर्म जाति को रखकर कुंभ का आयोजन नहीं होता। ईशवर के सामने कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी परंपरा की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। कार्यक्रम के दौरान जयश्री राम के नारे भी लगाए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय नवीन परिसर में किया गया है। आयोजन स्थल का नाम वाल्मीकि नगर रखा गया है। समरसता कुंभ में विभिन्न धर्मों के लोगों ने भाग लिया है।