समीक्षा बैठक, ऑक्सीन के आयात पर सीमा शुल्क हटाने का हुआ फैसला : पीएम मोदी

समीक्षा बैठक, ऑक्सीन के आयात पर सीमा शुल्क हटाने का हुआ फैसला : पीएम मोदी

नई दिल्ली
पीएम मोदी ने शनिवार को देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि इस समय घरों और अस्पतालों में मौजूद कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने की आवश्यकता है। 

उन्होंने सभी मंत्रालयों और विभागों से ऑक्सीजन और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए तालमेल के साथ काम करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात को तत्काल प्रभाव से तीन महीने तक बुनियादी सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर से छूट देने का भी फैसला लिया गया। 'गलत राह पर हैं मोदी-शाह', किसान आंदोलन पर बोले राज्यपाल सत्यपाल मलिक पीएम मोदी ने राजस्व विभाग को ऐसे स्वास्थ्य उपकरणों के निर्बाध और त्वरित कस्टम क्लीयरेंस को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड टीकों के आयात पर बेसिक सीमा शुल्क को भी 3 महीने के लिए तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाएगा। 

हॉस्पिटलों मेें मरीजों की भारी आमद से अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग में भारी वृद्धि हुई है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं। पिछली रात ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के एक अस्पताल में 20 लोगों की जान चली गयी। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयार कर रही है।