शराब के साथ बीजेपी विधायक व्यासदेव के बेटे समेत 5 गिरफ्तार

सीवान 
बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता व्यासदेव प्रसाद के बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस ने सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब उनकी गाड़ी में शराब बरामद हुई। बिहार में शराब पर प्रतिबंध है इसके बावजूद ये पांचों लोग गाड़ी में शराब लेकर जा रहे थे। 
व्यासदेव प्रसाद सीवान सदर से बीजेपी विधायक हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार की भोर वे लोग यूपी-बिहार के बॉर्डर पर मैरवा थानांतर्गत चेकिंग अभियान चला रहे थे। उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक वाहन को चेकिंग के दौरान रोका गया। इसमें पांच लोग सवार थे। 
पुलिस से पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वे लोग यूपी के लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहीं से लौट रहे हैं। पुलिस ने उन लोगों से कार की चेकिंग कराने को कहा। पहले तो युवकों ने आनाकानी की लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उन्हें कार की चेकिंग करानी पड़ी। 

चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में शराब की बोतलें मिलीं। पुलिस ने बताया कि जो कार पकड़ी गई है उसमें लखनऊ का पंजीकरण है। जिन पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें से एक सीवान के सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा विकास कुमार गांधी है।