सरकार बनने पर किसानों के अक्टूबर 2018 तक के सभी कर्ज करेंगे माफ: कांग्रेस
रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी को लेकर शामिल किए गए विन्दु पर भूपेश बघेल ने कांग्रेस की ओर से स्थिति स्पष्ट की. भूपेश ने कहा कि वादे के अनुसार 31 अक्टूबर 2018 से पहले किसानों के जो भी कर्ज होंगे, उसे माफ किया जाएगा.
दरअसल चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए वादों के कारण प्रदेश के किसान इस समय धान नहीं बेच रहे हैं. किसानों को डर है कि धान बेचने के बाद जो कर्ज उनके द्वारा लिया गया है वो समायोजित कर लिया जाएगा. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता में आश्वस्त किया है कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो 31 अक्टूबर के पहले के सभी कर्ज माफ करेगी और किसान चाहें तो धान बेच सकते हैं. उनकी सरकार बनती है तो जरुर कर्ज माफ किया जाएगा.