सरगुजा में धमकी से परेशान गैंगरेप पीड़िता ने खाया जहर, हालत गंभीर
सरगुजा
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के साथ 3 छात्रों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी छात्रों द्वारा छात्रा के परिजनों को लगातार दी जा रही धमकी से तंग आकर छात्रा ने 24 दिसंबर को जहर का सेवन कर लिया. उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्रा के पिता का आरोप है कि एक नेता के बेटे ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर एक महीने पूर्व 22 नवंबर को उसकी बेटी से गैंगरेप किया था. जब वह बेटी को लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उल्टा उन्हें एक आरोपी छात्र से मारपीट के आरोप में फंसाने की धमकी दी. साथ ही नेता के द्वारा रिपोर्ट नहीं करने की धमकी भी दी जा रही थी.
इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव ने कहा कि हमें मामले की जानकारी मिली है, प्रारंभिक तौर पर ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. इस घटना में जो भी आरोपी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. इधर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उदयपुर थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी ने पीड़िता पक्ष के नाम और पता पूछने के बाद वापस भेज दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की और आरोपी पक्ष की हिम्मत इतनी बढ़ गई पीड़िता के परिवार वालो को धमकी देने लगे, जिसके बाद पीड़िता ने जहर खाया और गंभीर हालत में अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.