सौदान से मिलने के बाद सरोज के भाई राकेश माने, कहा-परिवारवाद का आरोप गलत
रायपुर
वैशाली नगर से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हुए राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय आला नेताओं से चर्चा के बाद मान गये हैं।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में राकेश पांडेय की प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय से करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।
इस दौरान सरोज पांडेय भी मौजूद थी। आला नेताओं से चर्चा के बाद राकेश पांडेय ने कहा कि उनकी टिकट परिवारवाद के आरोप में काटी गई। आला नेताओं के सामने उन्होंने कहा कि परिवारवाद का आरोप गलत है। वे पिछले 30 साल से संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
राकेश ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए संवैधानिक तरीके से अपनी बातें रखी। वैशाली नगर से सर्वे में भी मेरी दावेदारी सामने आई थी। पार्टी द्वारा बंद डिब्बे में कार्यकर्ताओं की मंशा जानने की प्रक्रिया के परिणाम भी यही कहते हैं। इससे परे जाकर किसी भी निर्णय पर मेरी सैद्धांतिक असहमति थी। लेकिन बगावत, विरोध या पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नहीं है।
राकेश से जब यह सवाल किया गया कि आला नेताओं की तरफ से क्या जवाब आया, तो उन्होंने कहा कि अभी यही तो प्रश्न बना हुआ है। वहीं, सरोज पांडेय ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को पार्टी के निर्णय के साथ खड़े रहना होता है। जब उनसे सवाल किया गया कि राकेश को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं मिला कि वो आपके भाई है। इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं कस्र्गी।