मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस के दिग्गजों ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
रायपुर
मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को रायपुर में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार और पार्टी की जात का दावा किया है। भूपेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मतगणना को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। जैसे - जैसे रुझान आएगा स्थिति स्पष्ट होती जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ प्रभारी के नेतृत्व में प्रदेश की समस्याआें को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी और विधानसभा का घेराव भी किया, जिसमें नसबंदी कांड, धान खरीदी, राशन कार्ड, शिक्षाकर्मी, पुलिसकर्मी, अनियमित कर्मचारी, आदिवासियों के हक समेत तमाम मुद्दों की लड़ाई शामिल है। इसी का सुखद नतीजा मतगणना के दिन दिखेगा।
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी जीत का दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यहां सरकार बनाने के लिए किसी की भी मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।