सरसों तेल, सोयाबीन, पामोलीन में गिरावट, मसूर दाल, उड़द मोगर के भाव में कमी

सरसों तेल, सोयाबीन, पामोलीन में गिरावट, मसूर दाल, उड़द मोगर के भाव में कमी

 इंदौर 
ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए।  बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 0.7 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में चार प्रतिशत की गिरावट रही। इसका असर स्थानीय कारोबार पर हुआ और लगभग सभी तेल-तिलहनों में हानि दर्ज हुई। वहीं, इंदौर के दाल-चावल बाजार में मंगलवार को मसूर की दाल 50 रुपये और उड़द मोगर के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। संयोगितागंज अनाज मंडी स्टॉक लिमिट के विरोध में बंद रही।