सर्दियों में ब्यूटी क्रीम की जगह इन तेलों का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सर्दी, जुकाम, सिर दर्द और बुखार से सभी लोग हर दूसरे दिन परेशान रहते हैं। इसके अलावा सर्दियों में सेहत के साथ-साथ स्किन से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं। स्किन काफी ड्राई होकर फटने लगती है और मॉइश्चर की कमी हो जाती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे इसेंशियल ऑइल के बारे में बता रहे हैं जो आपकी ड्राई स्किन को हील कर हेल्दी बनाएंगे और आपको मिलेगी ग्लोइंग त्वचा।
टी ट्री ऑइल
सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए टी ट्री ऑइल परपेक्ट है। यह कील-मुंहासों और पिंपल को दूर करने का सबसे बेहतर तरीका है। सर्दी में अगर आपकी त्वचा सारे उपाय करने के बाद भी ड्राई रह जा रही है तो टी ट्री ऑइल के साथ हनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन की ड्राईनेस भी चली जाएगी और त्वचा को नैचरल ग्लो भी मिलेगा।
ऑर्गेनों ऑइल
ऑर्गेनों इसेंशियल ऑयल शरीर में मौजूद सेल्स की रिजनेरेशन का काम करता है। आपके त्वचा को समय से पहले ढलने से बचाता है साथ ही साथ स्किन की फाइन लाइन और झुर्रियों को दूर करता है। इसके अलावा अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो इस ऑइल के इस्तेमाल से आपको इस समस्या से निजात मिल सकती है।
यूकेलिप्टस ऑइल
स्किन के लिए ये इंसेशियल ऑइल बेहद फायदेमंद है। अगर हर रात सोने से पहले इस ऑइल को स्किन पर लगया जाए तो त्वचा से पिंपल और दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं और स्किन फ्लॉलेस और ग्लोइंग हो जाती है।
लैवेंडर ऑइल
इस इसेंशियल ऑइल की खुशबू काफी रिलैक्सिंग होती है। अगर आपकी स्किन में किसी भी तरह की इचिंग हो रही है तो ऐसे में इस ऑइल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इस ऑइल के यूज से आप सूरज की हानिकारक अल्ट्रवॉयलट किरणों और पलूशन से बच सकते हैं।
आमंड ऑइल
आमंड आइल या बादाम का तेल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। इसके इस्तेमाल से आपके शरीर में पूरे समय नमी बनी रहती है खासकर सर्दियों में इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसी समय स्किन से जुड़ी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।