सलमान खान से मिलने दुबई पहुंचीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, शेयर की तस्वीर

सलमान खान से मिलने दुबई पहुंचीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, शेयर की तस्वीर

मुंबई 
सलमान खान इन दिनों ‘दबंग टूर’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग खत्म की है. सलमान और उनकी टीम इस वक्त दुबई में हैं लेकिन जानकारी ये सामने आ रही है कि वहां के खराब मौसम की वजह से ये शो बीच में ही बंद करना पड़ गया है.

शो के बीच में ही बंद होने की वजह से सलमान खान के फैंस काफी नाराज हो गए थे लेकिन सलमान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके फैंस की ये नाराजगी थोड़ी कम करने की कोशिश की है. सलमान इस तस्वीर में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ नजर आ रहे हैं. सानिया ने खुद इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. खबरों के मुताबिक, जैसे ही सानिया को पता चला कि ‘दबंग टूर’ को लेकर सलमान खान इन दिनों दुबई में हैं तो वो उनसे मुलाकात करने पहुंच गईं. सानिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फैमिली.’

आपको बता दें कि, सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग अप्रैल से शुरू करेंगे. इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी.