सवारी गाड़ी रुकेंगी, मालगाड़ी दौड़ेंगी  

सवारी गाड़ी रुकेंगी, मालगाड़ी दौड़ेंगी  

नई दिल्ली

मालढुलाई के मामले में सड़क मार्ग से पिछड़ रहा रेलवे 'फ्रेट ब्लॉक'  की अपनी नई व्यवस्था का पूरे देश में विस्तार कर रहा है। इसके तहत मालगाडि़यों को व्यस्त मार्गों पर करीब पांच से छह घंटे तक पास दिया जाएगा और इसके लिए मेल और एक्सप्रेस गाडि़यों को रद्द किया जा सकता है। अब तक की परिपाटी के मुताबिक मालगाडि़यों को यात्री गाडि़यों को पास देना होता है लेकिन नई योजना के मुताबिक मालगाडि़यों को एक निश्चित समय मिलेगा जो अभी मरम्मत के लिए उपलब्ध रहता है। यह व्यवस्था सितंबर में सीमित स्तर पर शुरू की गई थी ताकि कोयला और अन्य जिंस ले जा रहे डिब्बों की आवाजाही में सुधार आ सके।

रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) गिरीश पिल्लै ने कहा, 'हम इस तरह की व्यवस्था से व्यस्त मार्गों पर माल ढुलाई में 30 फीसदी अतिरिक्त इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। हम इसे पूरे देश में इसका विस्तार कर रहे हैं।' व्यस्त मार्गों में इन तरह की व्यवस्था सप्ताह में एक या दो दिन रहेगी। यह समय इस तरह निर्धारित किया जाएगा कि इससे दूसरी ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को कोई परेशानी न हो। पिल्लै ने कहा कि रेलवे अभी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द नहीं करेगा, लेकिन उसके पास यह विकल्प है।