बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 35,950 के पार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 35,950 के पार

मुंबई 
आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास से सिस्टम में कैश की किल्लत खत्म करने और मुख्य ब्याज दर में नरमी बरतने की आशा से उत्साहित कारोबारी सत्र के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी बनी रही। सेंसेक्स 150.57 अंक चढ़कर 35,929.64 और निफ्टी 53.95 अंक की बढ़त के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ। 

इससे पहले सुबह बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245.81 अंकों की तेजी के साथ 36,024.88 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 73.15 अंकों के उछाल के साथ 10,810.75 पर खुला। बुधवार को सेंसेक्स 629.06 अंक (1.79%) की बड़ी उछाल के साथ 35,779.07 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 188.45 अंक (1.79%) की तेजी के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 26 कंपनियों में लिवाली, तो पांच कंपनियों में बिकवाली देखी गई। वहीं, एनएसई पर 41 कंपनियां हरे निशान पर, तो नौ कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही थीं। सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स 206 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 35,985.45 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 58.15 अंकों यानी 0.54 फीसदी के उछाल के साथ 10,797.75 पर कारोबार कर रहा था।