सहवाग ने जितना किया, उसका आधा भी कर सका तो खुशी मिलेगी: मयंक

मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की काफी तारीफ हो रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और उनके निजी कोच इरफान का मानना है कि मयंक की बल्लेबाजी में पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग की झलक' है। इस पर मयंक ने कहा कि सहवाग ने जितना किया है, यदि वह उसका आधा भी कर पाए तो उन्हें बेहद खुशी होगी।
कर्नाटक के मयंक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी से भी तुलना करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वह (सहवाग) भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं। मैं सिर्फ मैदान पर जाकर अपना बेस्ट देना चाहता हूं, फिर देखिए क्या होता है। यदि सहवाग से आधा भी कर पाया, तो काफी खुशी मिलेगी।'
मयंक ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करते हुए 76 रन की पारी खेली। उन्होंने इसी टेस्ट की दूसरी पारी में 42 रन और सिडनी टेस्ट में 77 रन बनाए। उन्होंने कहा, 'मेलबर्न में डेब्यू करना मेरे लिए बेहद खास है और सबसे अहम है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मैंने पदार्पण किया। हम एशिया की पहली टीम बने जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात दी। इससे बेहतर शुरुआत मेरे लिए और क्या हो सकती है।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने को बेताब था। मैं सोच रहा था कि बैठने से बेहतर है कि इसका हिस्सा बनूं और फिर सिलेक्टर्स ने मुझे मौका दिया। यह पल किसी भी क्रिकेटर के लिए खास होता है और उससे भी ज्यादा कि आप बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में डेब्यू कर रहे हों।' न्यू जीलैंड के भारत ए दौरे पर मयंक टीम का सदस्य थे। उन्होंने कहा, 'मुझे उस दौरे से काफी मदद मिली। मैंने रणनीति के मुताबिक बल्लेबाजी की और काफी कुछ हासिल किया।'