इंडियन आॅइल सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब शमीम ने रखा बरकरार

डिगबोई
गत विजेता शमीम खान ने इंडियन आॅइल सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के रामांचक मुकाबले के प्ले आॅफ में शनिवार को यहां गौरव प्रताप ंिसह को पछाड़ कर खिताब का बचाव किया। चौथे दिन के खेल के बाद दिल्ली के शमीम ने (70-70-65-74) और नोएडा के गौरव (72-68-69-70) का स्कोर एक समान नौ अंडर 279 का था। शमीम ने तीसरे अतिरिक्त होल में गेंद डाल कर खिताब अपने नाम कर लिया। चंडीगढ़ के हरेन्द्र गुप्ता आठ अंडर 280 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। शमीम के लिए डिगबोई गोल्फ ंिलक्स में यह तीसरा खिताब है। उन्होंने पिछले साल भी वीर अहलावत को प्लेआॅफ में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत से वह 2018 पीजीटीआई आॅडर आॅफ मेरिट में 15वें से आठवें स्थान पर आ गये।