सा. अफ्रीका को झटका, स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर

नई दिल्ली
विश्व कप में अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को एक और झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट से उबर पाने से असफल रहने के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) से बाहर हो गए हैं।
स्टेन इसी चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाए थे और विश्व कप में टीम के पहले दो मैचों में भी नहीं खेले थे। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 194 विकेट लिए हैं और वह साउथ अफ्रीका की ओर से ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने 2016 में कंधे की सर्जरी करवाई थी। वह कंधे की परेशानी से अब काफी समय से जूझ रहे हैं। उनकी समस्या एक बार और सामने आ गई है और वह मौजूदा भविष्य के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
टूर्नमेंट में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले मैच में इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से बुधवार पांच जून को भारत के खिलाफ होने वाला उसका मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया है। यह मुकाबला साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। स्टेन के बिना साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी पर अतिरिक्त दबाव पड़ गया है।
स्टेन की जगह साउथ अफ्रीका की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हैंडरिक्स को शामिल किया गया है। हैंडरिक्स ने अपना पहला वनडे इंटरनैशनल मैच इस साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने दो मैचों में एक विकेट लिया था। हालांकि टी20 इंटरनैशनल में उनका प्रदर्शन प्रभावा रहा है। उन्होंने वहां 10 मैचों 18.93 के औसत से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेले गए टी20 मुकाबले में 14 रन देकर चार विकेट लिए थे।