अंगद बाजवा ने राष्ट्रीय स्कीट खिताब जीता
जयपुर
एशियाई चैम्पियनशिप में विश्व रिकार्ड के साथ खिताब जीतने वाले पंजाब के निशानेबाज अंगद वीर ंिसह बाजवा ने यहां चल रही 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पयनिशप में शुक्रवार को पुरूष स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल में अंगद ने 60 में से 55 सटीक निशाने लगाये और वह अनुभव मेराज अहमद खान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। उन्होंने शूटआॅफ 6-5 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। पंजाब के अमंिरदर ंिसह चीमा (45) ने कांस्य पदक हासिल किया। अंगद ने क्वालीफिकेशन ने 119 का स्कोर किया था और फाइनल में पहुंचने के लिए यहां भी उन्हें शूटआॅफ का सहारा लेना पड़ा। मेराज क्वालीफिकेशन में 122 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। तिरूवनंतपुरूम में हो रहे राइफल और पिस्टल स्पर्धा में एशियाई और युवा ओलंपिक चैम्पियन सौरव चौधरी ने देव्यांशी धामा के साथ मिल कर 10 मीटर एअर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। ओएनजीसी के अमनप्रीत सिंह और श्वेता ंिसह की जोड़ी ने रजत और मनु भाकर तथा अभिषेक वर्मा की हरियाणा की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया।